उत्तराखंड में आस्था का महा धाम बनेगा सीता माता का भू समाधि स्थल मुख्यमंत्री


पौड़ी में कोट ब्लॉक स्थित फलस्वाडी गावं में ली थी सीता माता ने भू समाधि


* मंदिर के लिए11रूपये, एकमुठ्डी मिट्टी वह एक शीला दान देने का आग्रह


मुख्यमंत्री ने  सीता माता के  भू समाधि  स्थल को  आस्था का  महा  धाम बनाने को कहा


 


 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीता माता के भू समाधि  स्थल को आस्था का महा धाम फलस्वाडी गांव में बनाने  को कहां उन्होंने सीता माता मंदिर के लिए एक मुट्ठी मिट्टी अपने अपने खेतों से लाने व  शिला और 11 रुपए दान देने का आह्वान किया सीएम ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, वह साधु-संतों ,महात्माओं के साथ सीता सर्किट कि जल्दी ही पदयात्रा की जाएगी। यह विचार ऐतिहासिक राम लीला मैदान में शरदोत्सव के उद्घाटन, ध्वजारोहण करते हुए व्यक्त किए ,उन्होंने कहा शरदोत्सव अभी आसपास के क्षेत्र का महोत्सव है ।


मुख्यमंत्री ने कहा जिले के कोट  ब्लाक मैं फल स्वाडी गांव में स्थित सीता माता मंदिर को विकसित कर सीता सर्किट के रूप में कार्य योजना तैयार की जायेगी। सर्किट में सीता माता मंदिर महा ऋषि वाल्मीकि मंदिर देवाल गांव स्थित लक्ष्मण मंदिर विदा कोटी ,व देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ मंदिर को जोड़ने की योजना है ।मान्यता के अनुसार सीता माता फल स्वाडी गांव में भू समाधि ली थी सनातन धर्म  से भू समाधि वाले दिन को मंसार मेले के रूप में मनाते आ रहे हैं । यह स्थल रामायण ,श्री राम ,सीता माता, लक्ष्मण जी , मे आस्था रखने वाला का बड़ा धाम बनेगा ।मंदिर की भव्यता वह दिव्यता का अलौकिक बनाने के लिए अहम योगदान दिया जाएग ।